कोण्डागांव

बीएसएफ में वंदना का चयन, कलेक्टर ने किया सम्मानित
21-Dec-2022 7:04 PM
बीएसएफ में वंदना का चयन, कलेक्टर ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 21 दिसंबर।
मंगलवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव में प्रशिक्षण ले रही युवती वंदना कावडे का बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में चयन हो जाने पर कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पमाला पहनाकर  सम्मानित किया गया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

वंदना कावड़े ने बताया कि पूर्व सैनिकों के द्वारा उन्हें जो प्रशिक्षण दिया गया, उससे उन्हें काफी मदद मिली और बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स में चयन होने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सुरज कुमार यादव, सचिव उमेश साहू, सह सचिव रवि ठाकुर और वंदना कावड़े की माता और बहन उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट