कोण्डागांव

बजरंग दल ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, पुलिस के साथ झूमाझटकी
20-Dec-2022 9:34 PM
बजरंग दल ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, पुलिस के साथ  झूमाझटकी

केशकाल, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा भिलाई में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रेस वार्ता के दौरान भगवा रंग एवं बजरंगियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ इन दिनों समूचे प्रदेश में विरोध हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को केशकाल के बस स्टैंड में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान आग बुझाने आई पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।

इस दौरान बजरंग दल के सदस्य नीरज अग्निहोत्री ने कहा कि हिन्दू धर्म की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सीएम इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। सीएम के द्वारा धार्मिक प्रतीक चिन्ह पर विवादित टिप्पणी करना उनकी हिन्दू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।


अन्य पोस्ट