कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 दिसंबर। प्रधान अध्यापक पदोन्नति के संबंध में संयुक्त संचालक आर पी आदित्य से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी मिले।
छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल के नेतृत्व में फेडरेशन के सलाहकार एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निर्मल शार्दूल, फेडरेशन के सह संयोजक एवं संभागीय अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ शिवराज सिंह ठाकुर, फेडरेशन के मीडिया प्रभारी एवं वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष पवन साहू, वेलफेयर एसोसिएशन के बस्तर संभाग प्रभारी संतोष निषाद, संयुक्त शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव चंदूलाल देशमुख, नकछेड़ी राम देवांगन संकुल समन्वयक फुका गिरोला, नरेंद्र मारकंडे शिक्षक के उपस्थिति में बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक आर.पी. आदित्य से प्रधान अध्यापक पदोन्नति के संबंध पर सौजन्य भेंट कर विस्तृत चर्चा की। जिसमें गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इसी माह के अंदर प्रधान अध्यापक पदोन्नति सूची की पदस्थापना होने की बात कही गई। तत्पश्चात परीक्षा अनुमति संबंधी जिनका आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है ।
उनको परीक्षा अनुमति प्रदान की जाएगी। उक्त जानकारी पवन कुमार साहू जिला मीडिया प्रभारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोंडागांव ने दी।