कोण्डागांव

शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल खेल स्पर्धा
19-Dec-2022 8:33 PM
शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल खेल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,19 दिसंबर।
  विकास खण्ड स्तरीय त्रिदिवसीय शीरीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का समापन खेल मैदान उडिदगांव 18 दिसम्बर को किया गया।

विकासखण्ड स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में विकासखण्ड माकड़ी के 11 जोन सम्मिलित हुऐ थे। समापन कार्यक्रम में अतिथि मोतीबाई नेताम जनपद अध्यक्ष माकड़ी, विशिष्ट अतिथि गौतम कुमार साहू उपाअध्यक्ष, जनपद सदस्य शंकर नेताम, पिंकी राठौर, धनमती नेताम,   कुन्ती नेताम,  वाडेराम सोरी, दिनेश कुमार नेताम,  मेनका बघेल, सुन्दर बघेल, मर्दनसिंह वटटी, सुकबती नाग, संतोषी नेताम, घुडउराम सोरी, रूपचन्द सोरी, भींगू राम कश्यप, मंगली पोयाम, तेजनन्तीन बघेल,  गजेन्द्र राठौर संग्राम मरकाम विधायक प्रतिनिधि, बीरस प्रसाद साहू रामकुमार कश्यप उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, शंकर मण्डावी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, विनोद सोरी सलाहकार परियोजना, सुलोचना नेताम सरपंच उडि़दगांव, जुगबती पोयाम सरपंच धारली,  सुषीला नेताम संरपंच पीढापाल, लखूपोयाम सरपंच सोड़मा, सहाबती नेताम, सरपंच इंगरा, हेमलाल वट्टी सरपंच माकड़ी, सुलोचना नेताम सरपंच जरण्डी, सम्मिलित हुए।

अतिथियों के समक्ष विजेता प्रतिभागीयों को पुरस्कार प्रदाय किया गया है जिसमें माध्यमिक वर्ग लम्बीकुद प्रथम भजराज क्षमतापुर, कृतिका धारली द्वितीय हीरालाल बालोंड, नीलेन्द्री हीरापुर दौड 200 मीटर प्रथम तमन बरकई एवं बालिका वर्ग में जयबती, 400मी0 दौड़ में प्रथम भक्तप्रहलाद एवं शान्ति प्रथम स्थान प्राप्त किये।  गोला फेंक प्रथम रितेष कुमार व सीमा द्वितीय स्थान लखीनाथ बीजापुर एवं कृतिका धारली रही।

 प्राथमिक वर्ग बालक खो-खो प्रथम क्षमतापुर एवं द्वितीय बरकई जोन एवं बालिका वर्ग में रांधना प्रथम एवं लुभा दूसरा स्थान प्राप्त किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक एकल गायन निषा नेताम नृत्य सीमा सामूहिक में अंतिला एवं साथी रांधना को प्राप्त हुआ।

माध्यमिक वर्ग व्हालीबाल बालक प्रथम बालोण्ड एवं रांधना द्वितीय स्थान एवं बालिका वर्ग प्र्रथम बालोण्ड एवं बीजापुर रहा। इन सभी प्रतिभागी एवं बिजेताओं को सपुरस्कार प्रदाय किया गया। इस खेल आयोजन मे ग्राम पंचायत उडिदगांव के संरपच, जनप्रतिनिधि ग्रामवासी हासे स्कुल उडिदगांव के प्राचार्य, स्टाप एवं संकुल उडिदगांव के षिक्षको के द्वारा साफ-सफाई, खेल मैदान निर्माण तथा आवास, बिजली, पानी उपलब्ध कराने मे विषेष सहयोग रहा है। इस विशेष सहयोग हेतु बीईओ जगमोहन भोयर एवं बीआरसी ताहिर खान के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किये। यह आयोजन पूर्णत: जनसयोग से सम्पन हुआ।

इस समापन कार्यक्रम मे बीईओ जगमोहन भोयर, बीआरसी ताहिर अहमद खान, एबीईओ सखाराम वट्टी, बीआरपी सौम्य देवांगन, अरूण विशस शत्रुघन साहू, चमरूराम मरकाम केशव मण्डावी, एमडीएम नोडल, ऋषि नागवंषी फुलनदेवी नेताम, भेदराम मानकर, लुदरूराम मरकाम, योगेन्द्र दिल्लीवार, समस्त सीएसी जुगदेव मरकाम, मंगूराम नेताम, दर्शन, शिक्षक, गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट