कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 19 दिसंबर। केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फरसगांव के आदर्श विद्यालय परिसर में सोमवार को ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम की मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में फरसगांव ब्लॉक के 50 संकुल के 16 जोन से लगभग 3000 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर खेल झंडा का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि विधायक द्वारा किया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा उन्हें परेड की सलामी दी गई। मौके पर विधायक द्वारा गोला फेंक कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा एवं विश्वास को निखारने का कार्य करता है। अपनी अलग अलग प्रतिभाओं एवं कलाओं के माध्यम से बच्चे देश का नाम रोशन करते है। खेल से कल्पना शक्ति विकसित होती है और यह बच्चों को रोज़ाना जूझने में मदद करता है।
शारीरिक और क्रियात्मक कौशलों का विकास अभ्यास स्थायी रूप से करता है। खेल ऐसी क्रिया है जो बच्चों को अभ्यास के पर्याप्त अवसर प्रदान करती है।
खेल में कभी भी प्रदर्शन एकसमान नहीं होता, इसलिए किसी एक भी बुरा प्रदर्शन पर हो-हल्ला मचाना ठीक नहीं होता। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढऩे की सीख दी। तत्पश्चात विधायक द्वारा गोला फेंक कर खेल का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष शीश कुमारी चनाप, सुकलाल मरकाम, विजय लांडगे, शिवलाल मंडावी, गणेश दुग्गा, जयलाल नाग, गणेश जायसवाल, प्रहलाद कुंजाम, सोनू नाईक, बीईओ टीडी नेताम, एबीईओ एसआर देवांगन, सहित समस्त स्कूल के शिक्षक गण एवं भारी संख्या में स्कूली बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे।