कोण्डागांव

सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, सुरक्षा के आश्वासन पर लौटे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 दिसंबर। जिला के बयानार क्षेत्र में धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर बवाल मचा। आरोप है कि यहां धर्म विशेष के लोगों और धर्म गुरू के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने मारपीट की। मारपीट के विरोध में सोमवार को कोण्डागांव जिला के अलग-अलग गांवों से सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पीडि़तों को संरक्षण व सुरक्षा दिए जाने का आश्वासन जिला प्रशासन ने दिया, जिसके बाद ग्रामीण लौटे।
सूत्रों के अनुसार, कोण्डागांव जिला के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बिना नियम के अवैध तरीके से जोर-शोर से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है। जिला में धर्म परिवर्तन का विरोध शुरू हो चुका है। हाल ही में केशकाल अनुविभाग अंतर्गत भी धर्म परिवर्तन कर चुके ग्रामीणों की मूल धर्म में वापसी करवाई गई थी।
आरोप है कि 18 दिसंबर को बयानार क्षेत्र में धर्म गुरू और धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों से ग्रामीणों ने मारपीट की, जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो गया।
धर्म परिवर्तन करने वालों की माने तो उन्हें गांव से मारपीट कर भगा दिया गया है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे धर्म विशेष के 100 से अधिक लोगों ने प्रशासन से संरक्षण और सुरक्षा की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने धर्म विशेष को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। साथ ही विरोध करने वालों को समझाईश दिए जाने की बात कही है।