कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। विलोवुड केमिकल्स ली. के द्वारा चलका में किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया। इस सम्मलेन में डेढ़ सौ से अधिक किसान उपस्थित थे।
जिसमे किसानों को मृदा पीएच के सुधार के लिए कंपनी के बैंड के बारे में विस्तृत में जानकारी दी गई, साथ में E&otica और Val&tra के लाभ के बारे में बताया गया जिसमें उपस्थित कंपनी के अधिकारी लुकेश साहू मार्केटिंग मैनेजर और हर्षित त्रिपाठी टेरिटरी मैनेजर इसके साथ ही लोकेश्वर प्रसाद ध्रुव उद्यानिकी अधिकारी कोंडागांव उपस्थित थे, जिन्होंने खेती की उन्नत तकनीक और मृदा पीएच सुधार के लिए किसानों को Brand Gr उपयोग करने की सालाह दी, एवं हिमाचल नेताम ग्रा. उ. वि.अधि द्वारा कृषकों किट व फफंूदी नाशक दवाईयों के उपयोग के सावधानी के बारे में विस्तार से बताया।
गाँव के उन्नत किसान रामधर सोडी, गिन्जरू नेताम, मोती नेताम, रूपजी शोडी ने खेती में नवीनतम विधियों के समावेश पर बढ़-चढ़ कर चर्चा में भाग लिये। ज्ञात हो कि विलोवुड केमिकल्स ली. भारत तथा विश्व में प्रतिष्ठित कंपनी है जो कि किसानों की उत्पादन बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयत्नरत रहती है।