कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। शनिवार को पेंशनर भवन कोंडागांव में छग पेंशन धारी कल्याण संघ कोंडागांव के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पेंशनर्स डे के साथ छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया, जिसमें तहसील मकड़ी के पेंशनरों के साथ चिपावंड के भी पेंशनर्स शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ छग पेंशनधारी कल्याण संध जिला शाखा कोंडागांव अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा द्वारा परिचयात्मक उद्बोधन से प्रारंभ कर आज ही रायगढ़ जिला के तहसील तमनार में आयोजित प्रांतस्तरीय पेंशनर्स डे के संबंध में जानकारी प्रस्तुत किया तथा इस आयोजन में कोंडागांव जिले की ओर से तहसील केशकाल एवं बड़े राजपुर से अध्यक्ष ए.आर. कुमेटी जी के साथ महिला पेंशनरों के भाग लेने के विषय में जानकारी दी।
संघ संरक्षक जी जी देवांगन ने भी पेंशनरों के हित में कार्य करने के लिए सभी पेंशनर्स से आग़ह करते हुए अपना विचार साझा किया ताकि संग में एकजुटता एवं सद्भावना बनी रहे।
कार्यक्रम में संघ के कोषाध्यक्ष 80 वर्ष पार कर चुके विश्वनाथ भट्टाचार्य भी उपस्थित हुए तथा अधिक से अधिक लोगों को संघ में जोडऩे का आग्रह भी किया। ब्लॉक तहसील मकड़ी के सकिय़ कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष ईंद़ शंकर मनु ने अपने साथ 8 सदस्यों के साथ उपस्थित होकर संघ हित में संघर्ष योगदान राशि भी जमा किया तथा चिपावंड से आये संघ समर्पित कर्मठ कार्यकर्ता राम साय मरकाम भी अपने पेंशनर्स साथियों के साथ पेंशनर्स डे में शामिल हुए। कुछ नए सदस्यों ने सदस्यता भी ग्रहण की। अध्यक्ष के आग्रह पर कवि इंद्र शंकर मनु ने बस्तर की संस्कृति प्राकृतिक छटा संस्कार तथा आन बान शान पर आधारित कविता -मैं बस्तर बोल रहा हूं, प्रस्तुत कर सबका मन मुग्ध कर दिया तथा अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा ने भी छत्तीसगढ़ी में - पेंशन धारी सब संग चलव गा, सुमधुर ध्वनि में गीत प्रस्तुत कर पेंशनरों को एकजुट रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सभी पेंशनरों के साथ-साथ संघ उपाध्यक्ष एस एस ठाकुर एवं संघ सह सचिव पी पी गोंडाने के साथ संग्राम सिंह यादव का सभी के आव भगत में विशेष योगदान रहा। अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एस पी विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।