कोण्डागांव

कोंडागांव, 17 दिसंबर। अखंड भारत के शिल्पकार लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर 15 दिसंबर को भारत स्काउट एवं गाइड शासकीय उच्चतर माध्यमिक मडानार के स्काउट गाइड के बच्चों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया गया।
स्काउट एवं गाइड के प्रभारी शिक्षक उग्रेस मरकाम ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों से अखंड भारत की रक्षा के लिए उन्हें सदा आगे बढक़र सेवा कार्य करने शपथ दिलाई गई। संस्था के प्राचार्य मनोज फिलिप्स एवं संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं कुंती साहू, दीपिका कश्यप वीणा ठाकुर प्रतिमा यादव प्रतिभा नाग त्रिवेणी कुंवर हेमंत मरकाम राधे नेताम त्रिवेंद्रम नाग द्रोण साहू शशिकला वाघमारे समस्त स्टाफ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्य के प्रति बच्चों को भी प्रेरणा लेकर आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।