कोण्डागांव

केशकाल व बड़ेराजपुर के स्कूलों का निरीक्षण
17-Dec-2022 2:33 PM
केशकाल व बड़ेराजपुर के स्कूलों का निरीक्षण

शालेय क्रीड़ा में शामिल हो बच्चों से चर्चा कर किया उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 दिसंबर।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता ने पहले दिन केशकाल के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूलों का दौरा किया। यहां उन्होंने सभी शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों, स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात कर स्कूल व्यवस्था का जायजा लिया।

केशकाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित कंप्यूटर लैब, भौतिक एवं रसायन प्रयोगशाला को देखकर उसे व्यवस्थित करने को कहा, वहीं बड़ेराजपुर के प्राथमिक शाला कोरगांव स्कूल में छात्राओं से चर्चा कर उन्हे साइकिल वितरित करने, जर्जर भवन के उन्नयन को कहा।

इस दौरान राम जी पाराशर डूंगर केशकाल में चल रहे तीन दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उन्होंने बच्चों एवं खेल शिक्षकों से मुलाकात कर सभी का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उनके साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र सोनी, संरक्षण अधिकारी गैर अंतर्गत देखरेख जयदीप नाथ परिवीक्षा अधिकारी सौरभ तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता उमेश मरापी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट