कोण्डागांव

पैदल चल रहे युवक को ठोकर मारने से हो गई थी मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 दिसंबर। डेढ़ सौ गांवों में पूछताछ और 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सडक़ हादसा कर फरार आरोपी बोलेरो चालक को केशकाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है। मामले में केशकाल पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीश मॉल के सामने 16 नवंबर की रात लगभग 10.30 बजे सडक़ के किनारे पैदल चल रहे 21 वर्षीय गुलाम मोहम्मद को अज्ञात बोलेरो वाहन ठोकर मारकर फरार हो गई थी। इस सडक़ हादसे में गुलाम मोहम्मद की सीएचसी केशकाल में मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एसपी दिव्यांग पटेल के आदेशानुसार केशकाल पुलिस एवं सायबर सेल की विभिन्न टीमें गठित कर फरार बोलेरो वाहन की पता तलाश की जा रही थी।
इन टीमों ने कोंडागांव एवं कांकेर जिले के लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, साथ ही लगभग 150 गांवों में जाकर डोर-टू-डोर जाकर पूछताछ करने के परिणामस्वरूप पुलिस ने बोलेरो वाहन एवं आरोपी चालक शिवराम नेताम को मुडपार, सरोना से गिरफ्तार लिया गया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन को जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी केशकाल निरीक्षक विनोद कुमार साहू, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा, उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत देवांगन, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, लुमन सिंह भण्डारी, रितुराज सिंह, आरक्षक फलेश्वर सिन्हा, जितेन्द्र मरकाम, चैतराम मरकाम, बीजू यादव एवं मनोहर निषाद की सराहनीय भूमिका रही।