कोण्डागांव

संभाग स्तरीय युवा उत्सव के लिए कोण्डागांव की टीम रवाना
15-Dec-2022 10:06 PM
संभाग स्तरीय युवा उत्सव के लिए कोण्डागांव की टीम रवाना

कोण्डागांव, 15 दिसंबर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 एवं 17 दिसंबर को कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर में आयोजित किया जा रहा है । उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए कोंडागांव जिले के 167 पुरुष एवं 122 महिला कुल 289 प्रतिभागियों का दल विधावार नियुक्त प्रभारियों के साथ अलग-अलग बसों के माध्यम से जगदलपुर के लिए रवाना किये गये।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद तरूण गोलछा एवं सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं के दल को रवाना किया। जगदलपुर में महिला प्रतिभागियों के लिए महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर एवं पुरुष वर्ग के लिए गुरुनानक पब्लिक स्कूल जगदलपुर में आवास व्यवस्था की गई है।

संभाग स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता जगदलपुर  में कोंडागांव जिले से  मुख्य रूप से 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से ऊपर के विधा लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी (नाटक) सुआ, करमा, बस्तरिया, राउत नाचा, विभिन्न प्रकार के वादन, गायन, नृत्य सहित कबड्डी, खो-खो व अन्य खेल विधाओं के प्रतिभागी भाग लेंगे।

नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद कोण्डागांव श्री गोलछा ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए टी-शर्ट भी वितरित किया।

जिला पंचायत कोण्डागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा ने खिलाडिय़ों एवं प्रतिभागियों को सुव्यवस्थित लाने ले जाने एवं भोजन व्यवस्था के लिए संबंधित प्रभारियों को निर्देश प्रदान किया एवं प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

जिले से सकुशल प्रतिभागियों को सम्मिलित करने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में गजेन्द्र धुरडे मंडल संयोजक केशकाल, दल प्रबंधक प्रभाकर सिंह एवं प्रभारी के रूप में रामेश्वर राव, अनीश यादव, दीपक मांझी, राकेश दीवान, ज्योति देवांगन, मालती ध्रुव, महेश्वर सिंह, जयकिशन मार्कण्डेय, अनिता साहू, सुधा तिवारी सहित 22 सदस्य टीम रवाना हुई है।


अन्य पोस्ट