कोण्डागांव

जनप्रतिनिधियों वं अफसरों की मौजूदगी में वेंडरों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 दिसंबर। कोण्डागांव नगर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने सहित पॉलीथिन बैग के उपयोग को प्रतिबंधित करने की दिशा में नगर पालिका परिषद में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में वेंडर समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान पॉलीथिन बैग के उपयोग को प्रतिबंधित करने तथा वेंडिग जोन एवं नॉन वेंडिग जोन पर चर्चा की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने वेंडरों को दुकानों के आसपास नालियों को साफ रखे जाने तथा घर के आगे कचरा नहीं डालने तथा पॉलिथीन का उपयोग नही करने पर जोर दिया। इसके साथ ही बाजार में स्वयं का थैला लेकर आने की समझाईश आम नागरिकों को देने कहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के सिंग ने जिला अस्पताल तथा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध उपचार सुविधाओं के बारें में जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सभी वेंडरों ने अपनी-अपनी समस्यों के बारे में जानकारी दी और बाजार स्थल पर सफाई एवं पानी की व्यवस्था कराये जाने का आग्रह किया।
अन्त में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे ने बताया कि जल्द ही वेंडरों को अच्छी जगह विस्थापित किया जायेगा। उन्होंने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में भी जानकारी दी तथा वेंडरों को आधार कार्ड अपडेट करने हेतु कहा। आगामी प्रत्येक 3 माह में यह बैठक किया जाएगा तथा समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें समाधान करने की कोशिश की जायेगी।
इस वेंडर समिति के बैठक में प्रमुख रूप सेे वरिष्ठ पार्षद मनीष श्रीवास्तव, तरूण गोलछा, आर.के जैन, तेज देवांगन तथा नगरपालिका परिषद के अन्य जनप्रतिनिधि और साथी समाजसेवी संस्था के भूपेश तिवारी एवं वेंडर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।