कोण्डागांव

ट्रक-बाइक भिड़ंत, बेटे की मौत, पिता घायल
14-Dec-2022 8:55 PM
ट्रक-बाइक भिड़ंत, बेटे की मौत, पिता घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 14 दिसंबर।  मंगलवार की सुबह  सिंगनपुर पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और बाइक के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गया, वहीं मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठे उसके पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें केशकाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के पश्चात हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है।

केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि बाइक सवार पिता-पुत्र अपनी मोटरसाइकिल में केशकाल से कोंडागांव की ओर जा रहे थे। तभी उन्होंने अचानक पेट्रोल पंप की ओर मुड़ गए, जिन्हें जगदलपुर की ओर से लोहा गिट्टी लोड कर के आ रही ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी है। इस घटना में बाइक चालक सगऊ राम की मौके पर ही मौत हो गई है तथा उसके पिता फूलसिंह निवासी ग्राम राँधा गम्भीर रूप से घायल हैं। इस घटना में ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया है जिसके कारण ट्रक चालक को भी मामूली चोटें आई है।


अन्य पोस्ट