कोण्डागांव
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 दिसंबर। कोंडागांव जिले में संजीवनी कहे जाने वाले 108 एंबुलेंस इन दिनों खुद बीमार पड़ चुकी है। 108 एंबुलेंस सेवा की बदहाली के चलते गंभीर मरीज व दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। कई बार मरीजों को तत्काल एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पा रही है। 108 नंबर पर डायल करने के बाद बताया जाता है सभी एंबुलेंस व्यस्त हैं या कभी कभी तो फोन भी नहीं लगता जिससे लोगों ने नाराजगी जताई।
कोंडागांव जिला अंतर्गत नगर और ग्रामीण अंचलों के मरीजों के लिए शुरू की गई 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ लोगोंं को नहीं मिल पा रहा है। जर्जर हालत में 108 समय पर नहीं पहुंचता, जिसके कारण ग्रामीण मरीजों और परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस विषय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव आर.के. सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 108 एंबुलेंस पर्याप्त नहीं है और एंबुलेंस की जरूरत है। जिसकी जानकारी हमने ऊपर दे दी है। फिलहाल जिले में टोटल आठ एंबुलेंस है जिसमें बड़ेराजपुर के एंबुलेंस का सेल्फ खराब है और मर्दापाल के एंबुलेंस का बैकअप बैटरी खराब है और एक एंबुलेंस रायपुर गया बनने के लिए। बाकी एंबुलेंस में रिपेयरिंग मांग रहा है, लगातार चलने से इसका रखरखाव ठीक से नहीं करने के कारण जरुरतमंदों को बराबर सेवा नहीं दे पा रहा है।