कोण्डागांव

खबर का असर: प्रशासन ने ली सुध, बुजुर्ग दंपत्ति का जल्द बनेगा प्रधानमंत्री आवास
14-Dec-2022 8:53 PM
खबर का असर: प्रशासन ने ली सुध, बुजुर्ग दंपत्ति का जल्द बनेगा प्रधानमंत्री आवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 14 दिसंबर। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बांडापारा में दशकों से निवास कर रहे एक असहाय दंपत्ति को अब तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।  ‘छत्तीसगढ़’ में इसकी खबर प्रकाशित की गई थी। इस मामले को प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लिया है।

एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया उक्त दंपत्ति को मकान क्षति हेतु 4,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करने हेतु प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। साथ ही पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर जिला पंचायत भेजने की बात कही है।

इस सम्बंध में एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से हमें बांडापारा निवासी दम्पत्ति को आवास योजना का लाभ न मिलने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसमें हमने उक्त मकान क्षति हेतु शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि हेतु प्रतिवेदन तैयार करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है। साथ ही जनपद सीईओ से भी बात कर के उक्त दंपत्ति को पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जनपद पंचायत के सीईओ रामेश्वर महापात्र ने बताया कि बांडापारा में एक बुजुर्ग दम्पत्ति का घर जर्जर अवस्था में होने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए की गई प्रारम्भिक जांच में उनका नाम सूची में दर्ज मिला है। हमने ग्राम पंचायत के माध्यम से उक्त दम्पत्ति के सभी आवश्यक दस्तावेज मंगवा लिए हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द प्रतिवेदन तैयार कर जिला पंचायत भेज देंगे। इसके पश्चात जिला पंचायत की ओर से आगे की कार्यवाही की जाएगी।


अन्य पोस्ट