कोण्डागांव

जनप्रतिनिधि और अफसरों की लापरवाही के चलते बुजुर्गों को अब तक नहीं मिला जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 दिसंबर। एक ओर जहां केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब व असहाय परिवारों को रहने के लिए छत मुहैया करवाया जा रहा है। लेकिन केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बांडापारा में कई दशकों से निवासरत बुजुर्ग दंपत्ति स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज भी पीएम आवास योजना से वंचित हैं।
मंगलवार को हायर सेकंडरी स्कूल अड़ेंगा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित शिविर के दौरान स्वयंसेवक बालक बालिकाएं उक्त बुजुर्ग दंपत्ति की मदद के लिए आगे आए हैं।
एनएसएस के बच्चे अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुए जर्जर घर की मरम्मत कर उनके लिए अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं एसडीएम ने भी 4000 सहायता राशि देने की बात कही ।
इस बारे में 67 वर्षीय बुजुर्ग दयाराम व उनकी पत्नी महती बाई ने बताया कि हम दोनो 30-40 वर्ष से बांडापारा में निवासरत हैं। लेकिन आज तक उन्हें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी के अभाव में वह आज भी जर्जर घर मे रहने पर मजबूर हैं। एनएसएस के बच्चों द्वारा किये जा रहे मरम्मत कार्य के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने सभी स्कूली बच्चों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय पैकरा, स्वयंसेवक कुसुम देहारी व चंद्रभान सलाम ने बताया कि हायर सेकंडरी स्कूल अड़ेंगा की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम बांडापारा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्यम से सभी स्वयंसेवक बच्चे प्रतिदिन जन जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां करते हैं। इसी क्रम में शिविर के पांचवे दिन सभी बच्चों ने मिल कर गरीब व असहाय दंपत्ति का घर जो कि पूरी तरह से जर्जर हो गया था उसका मरम्मत कार्य किया है। सभी बच्चों ने बढ़ चढक़र इस नेक कार्य मे हिस्सा लिया साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी आकर हमारा सहयोग किया है।
वहीं ग्राम पंचायत बांडापारा के सरपंच उमेश मंडावी ने बताया कि ग्राम पंचायत अड़ेंगा के विभाजन के पश्चात बांडापारा नवीन ग्राम पंचायत बना है। उक्त बुजुर्ग दंपत्ति को अब तक पीएम आवास योजना का लाभ क्यों नहीं मिला इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि इन्हें जल्द से जल्द शासन की प्रत्येक योजनाओं का लाभ दिलवाएं।
जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम का कहना है कि मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि ग्राम बांडापारा में एक बुजुर्ग दंपत्ति पीएम आवास योजना से वंचित हैं। फिलहाल हम इसकी जांच कर रहे हैं, यदि पात्र हितग्राहियों की सूची में उक्त दम्पत्ति का नाम होगा तो जल्द से जल्द उनके लिए पीएम आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि उक्त परिवार को प्रशासन की ओर से 4000 रु सहायता राशि दी जाएगी साथ ही जनपद पंचायत सीईओ से चर्चा कर तत्काल प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति करवाई जाएगी ।