कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,13 दिसंबर। जिला कलेक्टर दीपक सोनी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव के मार्गदर्शन में लगातार स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में संभाग एवं राज्य स्तर पर अपना दर्ज हासिल करने में सफल रहा है, जिसमें से पूर्व सप्ताह में राज्य एवं संभाग स्तरीय गैर संचारी रोगो की छैमाही बैठक में जिला कोण्डागांव में बीपी शुगर एवं कैंसर (एनसीडी कार्यक्रम) स्क्रीनिंग एवं री स्क्रीनिंग में बेहतर प्रयास कर द्वितीय एवं तृतीय संभाग स्तर पर प्राप्त किया है, जिसमें राज्य स्तर पर आए हुए डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नवरतन (एनसीडी) एवं सुमी जैन (एनसीडी) राज्य सलाहकार साथ ही संभाग स्तर के अधिकारी ज्वाइन डायरेक्टर (एनसीडी) डॉ. राजन द्वारा संभाग स्तरीय बैठक जिला कोण्डागांव एवं विकासखण्ड के अधिकारियों को अच्छा कार्य प्रदर्शन करने पुरस्कार देकर स्वास्थ्य टीम कोण्डागांव का उत्साहवर्धन किया।
स्वास्थ्य टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके सिंग एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महालवार ने सभी कर्मचारियों को शुभकामना दी।