कोण्डागांव

आत्मानंद विद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम
13-Dec-2022 6:33 PM
आत्मानंद विद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,13 दिसंबर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, महात्मागांधी वार्ड में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकारी, भाषण, वाद-विवाद, नाटक आदि प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरूआत बालिकाओं के साथ होने वाले लैंगिक उत्पीडऩ जैसी गंभीर समस्याओं से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए पॉक्सो एक्ट पर आधारित नाट्य मंचन से किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाट्य मंचन के माध्यम से पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं व बालिकाओं को साथ छेड़छाड़, मौन अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखने के उपाय भी बताए।

प्राचार्य दिनेश शुक्ल ने बताया कि हमारी संस्कृति हमें वसुधैव कुटुम्बकम् की शिक्षा देती है, अर्थात् सम्पूर्ण पृथ्वीवासी आपस में एक परिवार की तरह है, और मानव धर्म सर्वोपरी है। वहीं मंच संचालन कर रहे शिक्षक निशांत सेनापति ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाय। कार्यक्रम को अंत तक सफल बनाए रखने में पूनम पाणिग्रही, चंदनी विश्वकर्मा, सिमरन सिंह, सप्तर्षि बोस, दिलीप पटेल, पवन देवांगन, रोहन अधिकारी, महक बक्शी, पायल टांडिया, निहारिका काडियम, रोमा साहा, हिमानी तिवारी, विक्रांत मिश्रा, इत्यादि ने अपना योगदान दिया।


अन्य पोस्ट