कोण्डागांव

आरक्षण के मुद्दे पर राज्यपाल के बोल राजनीति से प्रेरित- रितेश
12-Dec-2022 8:02 PM
आरक्षण के मुद्दे पर राज्यपाल के बोल राजनीति से प्रेरित- रितेश

कोंडागांव, 12 दिसंबर।  सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने आरक्षण पर राज्यपाल द्वारा दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम अनुसुईया उइके जी का ओबीसी आरक्षण को लेकर दिया गया बयान राजनीति से प्रेरित प्रतीत होता है।

जारी विज्ञप्ति में आगे कहा क छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विशेष विधानसभा सत्र आयोजित कर सभी वर्गों के आरक्षण का अनुपात बनाकर विधेयक पेश किया गया है जिससे सभी वर्ग संतुष्ट नजर आ रहे हैं, परन्तु राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर न कर यह कहना कि केवल एक वर्ग को ही आरक्षण मिलना चाहिए यह राजनीतीक बयान नहीं तो क्या है?

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज राज्यपाल द्वारा दिए गए ऐसी वर्ग विशेष संबंधित बयानों की निंदा करती है और आग्रह करती है कि राज्यपाल पद की गरिमा को बनाये रखें। हमारे आपसी भाईचारे को तोडऩे का निरर्थक प्रयास न करें। आज तक राजनीतिक पार्टियों ने केवल ओबीसी के साथ छलावा ही किया है आज पहली दफे 27 प्रतिशत आरक्षण हेतु छत्तीसगढ़ सरकार ने कदम बढ़ाई है, उसमें भी महामहिम राज्यपाल द्वारा बयानबाजी कर राजनीति किया जा रहा है। हम किसी जाति वर्ग समुदाय के खिलाफ न कभी थे न रहेंगे। सभी को अपना अधिकार मिलना चाहिए। एस टी वर्ग को 32 प्रतिशत आरक्षण मिलनी चाहिए साथ ही ओबीसी को भी 27 प्रतिशत आरक्षण मिले। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण एवं बस्तर में निवासरत पिछड़ावर्ग समाज के मूल निवासियों को पेशा क़ानून में शामिल करने के मुद्दे पर महामहिम राज्यपाल द्वारा पहल की जाये अन्यथा राज्यपाल वापस जाओ के नारों के साथ सर्व पिछड़ावर्ग समाज राजभवन घेरने में पीछे नहीं हटेगा।


अन्य पोस्ट