कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 दिसम्बर। केशकाल घाट में सड़ी गली लाश मिलने की सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है। एक बार फिर केशकाल घाट की दूसरे और तीसरे मोड़ के मध्य एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची, शव पूरी तरह गल जाने के कारण फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है, जिसके बाद शव को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।
जानकारी अनुसार केशकाल घाट के दूसरे मोड़ पर एक ट्रक ब्रेकफेल होने के कारण सेफ्टीवाल से जा टकराई, जिसके कारण ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे बनाने के लिए केशकाल के कुछ गाड़ी मैकेनिक घाट गए हुए थे। इसी बीच तेजी से बदबू होने पर डिवाइडर के बाहर झील में सड़ा गला शव दिखाई दिया, जिसके बाद तत्काल केशकाल पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी लगते ही केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट हुए हैं। शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि काफी पुराना है जिसका पैर का कुछ हिस्सा ही दिखाई दे रहा है और ऊपर का पूरा हिस्सा गला हुआ है। शव के आसपास ही कुछ कपड़े भी पाए गए हैं जिसे जब्त किया गया है। हमारे द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जिसके बाद शव को मेडिकल जांच हेतु जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। फिलहाल शव को लेकर हमारे द्वारा आसपास के थानों में सूचना देकर आगे की जांच जारी है।
पहले भी दो शव मिले
केशकाल घाट के चौके मोड़ पर 24 जनवरी और 15 फरवरी को भी फांसी पर लटका हुआ शव मिला था। दोनों शव भी पूरी तरह गल गया था। पुलिस को आसपास कुछ साक्ष्य होने के चलते जल्द ही दोनों शव के परिजनों का पता चल पाया, लेकिन घाट के नीचे मिले शव पूरी तरह गल गया है, और सेफ्टीवॉल से गिरने के चलते ही मौत होने की संभावना जताई जा रही है।