कोण्डागांव

पशुधन में खुरहा चपका रोग का रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान का अंतिम चरण
11-Dec-2022 3:41 PM
पशुधन में खुरहा चपका रोग का रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान का अंतिम चरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 दिसम्बर।
कोंडागांव जिला प्रशासन व पशुधन विकास विभाग उपसंचालक डॉक्टर शिशिरकांत पांडे के निर्देशन में विकासखंड केशकाल और बड़ेराजपुर के विभिन्न ग्रामों में पशुधन में खुरहा चपका रोग का रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण दिनांक 7 नवंबर 2022 से किया जा रहा है, जो कि लगभग पूर्णता के कगार पर है। इसके अलावा मुर्गियों में रानीखेत रोग के बचाव के लिए आर2बी और एफ1 का टीकाकरण लगभग 4500 के ऊपर किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा सभी गौठानों में पैरादान बनाने हेतु अनिवार्य किया गया है, क्योंकि वर्तमान में किसानों द्वारा धान मिजाई के बाद बचे हुए पैरों को गौठानो में लाकर पशुओं को खिलाने हेतु सुरक्षित रखने का सुझाव विकासखंड के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्यारेलाल, डॉ.चार्ली पोर्ते केशकाल एवं डॉ. सीमा मंडावी धनोरा द्वारा समस्त गौठान के समूह के सदस्यों को दिया जा रहा है। साथ ही किसानों को पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंक से ऋण लेकर डेयरी, सुकर, बकरी एवं मुर्गी पालन हेतु रुचि रखने वाले किसानों से फार्म भरवाया जा रहा है, जिससे किसानों के आर्थिक आय में वृद्धि होगी और किसान सक्षम होंगे।

केशकाल और बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत किसानों द्वारा लगभग सभी ग्रामों में पशुपालन, मुर्गी पालन सुकर पालन गांव गांव में किया जाता है। विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से नस्ल सुधार हेतु योजना भी चलाया जा रहा है, जिससे किसानों को उन्नत नस्ल के पशु प्राप्त होंगे। गांव के छोटे कद काठी के बछड़ों का सघन रूप से बधियाकरण किया जा रहा है, ताकि कृत्रिम गर्भाधान से उन्नत नस्ल के पशु प्राप्त हो सके।

पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान के उत्पन्न हुए मादा बच्चियों हेतु तो विभाग द्वारा मादा वत्स भरण-पोषण योजना के अंतर्गत सहयोग राशि भी दिया जाता है, जिसका लाभ इस विकासखंड के बहुत से  किसानों को मिल चुका है।
इस दौरान केशकाल से गिरिजा शंकर साहू, मनीषा साहू, ज्ञानेश्वरी नागेश, नरसिंह नेताम, ताज पात्रे और बड़ेराजपुर ब्लॉक से डॉ.अमिता नेताम, एवीएफओ सोनासाय सोम, संतोष नेताम, सुकाऊ मण्डावी इस अभियान में शामिल है।


अन्य पोस्ट