कोण्डागांव

एक ट्रक का स्टेयरिंग, दूसरे का ब्रेक फेल, खाई में गिरते-गिरते ट्रकें बची
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 दिसंबर। केशकाल घाट में एक बार फिर दो बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से रायपुर की ओर गिट्टी भरकर जा रही ट्रक का केशकाल घाट के तीसरे मोड़ पहुंचते ही स्टेरिंग फेल हो गया, जिसके चलते ट्रक खाई में गिरते-गिरते बची, वहीं कुछ ही दूरी पर एक और ट्रक ब्रेक फेल होने के चलते डिवाइडर से जा टकराई। इन दोनों दुर्घटनाओं में ट्रकें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं दोनों ट्रकों के चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि बीती रात जगदलपुर से रायपुर की ओर गिट्टी भरकर जा रही ट्रक का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया, जिसके कारण ट्रक खाई में गिरते-गिरते बच गया, वहीं कल देर शाम एक और ट्रक भी जगदलपुर से रायपुर की ओर मिट्टी भरकर जा रहा था, तभी तीसरे मोड़ पहुंचते ही ब्रेक फेल हो गया। लगभग 200 मीटर दूर तक गाड़ी चलती रही, वहीं पहाड़ों से टकराकर वापस डिवाइडर में जा टकराई, जिसके चलते ट्रक खाई में गिरते-गिरते बच गया।
इन दोनों घटनाओं में ट्रक चालक सुरक्षित है फिलहाल अभी दोनों ट्रकों को किन-किन माध्यम से बाहर निकाला जाएगा ।