कोण्डागांव

गैरहाजिर शिक्षक की ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, स्कूल पहुंची जांच टीम
09-Dec-2022 4:31 PM
गैरहाजिर शिक्षक की ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, स्कूल पहुंची जांच टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 दिसंबर।
कई दिनों से अनुपस्थित शिक्षक की ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। जिस पर गुरुवार को केशकाल एसडीएम के नेतृत्व में गठित जांच टीम प्राथमिक शाला पहुंची थी, जहां शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
ज्ञात हो कि केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागढ़ के प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक हजारी राम दुग्गा विगत कुछ दिनों से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर उक्त शिक्षक की शिकायत की गई थी।

शिकायत में ग्रामीणों ने यह भी बताया था कि सहायक शिक्षक हजारी राम जब भी स्कूल आते हैं तो नशे की हालत में रहते हैं। ग्रामीणों की इस शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल केशकाल एसडीएम व खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन पर गुरुवार को केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में गठित जांच टीम प्राथमिक शाला पहुंची थी, जहां शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते बताया कि प्राथमिक शाला नवागढ़ के सहायक शिक्षक हजारी दुग्गा हमेशा स्कूल में नशे की हालत में पहुंचते थे और अभी कुछ दिनों से लगातार स्कूल भी नहीं आते थे। जिसके कारण स्कूली बच्चों के की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण व पालक जन कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी के समक्ष शिक्षक के शिकायत करने पहुंचे थे।

इस शिकायत के जांच हेतु कलेक्टर ने केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, बीईओ प्रभुलाल केमरो, बीआरसी प्रकाश साहू, माखनलाल कोमरा तथा बलराम नाग प्राथमिक शाला नवागढ़ पहुंचे थे। जांच टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान भी उक्त शिक्षक स्कूल में बिना किसी को जानकारी दिए अनुपस्थित थे। जिसके बाद स्कूल शिक्षक व बच्चों से जानकारी ली, साथ ही ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई । जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए एसडीएम ने तत्काल खेतरपाल प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक रमाकांत गजेंद्र को प्राथमिक शाला नवागढ़ में संलग्न किया गया। वहीं शिक्षक हजारी राम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट