कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 दिसम्बर। सीबीएसई ईस्ट जोन प्रतियोगिता का आयोजन द ग्रेट इंडियन स्कूल रायपुर में 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित हुई है, जिसमें 8 राज्यों के प्रतिभागियों सम्मिलित हुए। स्पर्धा में कोंडागांव जिले के 5 खिलाडिय़ों ने 10 गोल्ड जीतकर कोंडागांव जिले का नाम रोशन किया है
अंडर 14 गल्र्स फलक यादव ,अंडर-17 बॉयज निशांत पटेल, श्रेयांश वर्मा, अंडर-17 गल्र्स दक्षा यादव, आदित्या साहू ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इन बच्चों के लिए खेल सामग्रियों का अभाव था, जिसे शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग ने पूरा किया। यह समस्त बच्चे नेशनल खेलने के लिए हरियाणा जाने वाले हैं।
बच्चे के गोल्ड लाने में अहम भूमिका कोंडागांव जिले के कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल एवं बटालियन द्वारा प्राप्त कोच त्रिलोचन महतो एवं चौराहा सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य एवं पालक , खेल संघ के पदाधिकारियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।