कोण्डागांव

तालाब में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
07-Dec-2022 9:29 PM
तालाब में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 दिसंबर।
  केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरंडी में बुधवार की सुबह तालाब में डूबने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि बालचंद नेताम नहाने के लिए तालाब गया हुआ था, जहां उसे अचानक मिर्गी का दौरा आने के कारण पानी मे गिर गया। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने उसे देख कर परिजनों को सूचना दी। ततपश्चात परिजनों ने केशकाल थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया। 

फिलहाल केशकाल पुलिस ने मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट