कोण्डागांव

किसानों ने सीएम- विधायक संतराम का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 नवंबर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गयी है। प्रदेश के किसानों के धान बेचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप नए नए धान उपार्जन केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी तारतम्य में केशकाल विधायक संतराम नेताम के प्रयासों से बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरगीपाल में नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ हुआ है। जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक सन्तराम नेताम ने विधिवत पूजन कर रिबन काटते हुए उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। साथ ही किसान द्वारा लाए गए धान को तौल कर खरीदी कार्य की शुरुआत की गई।
मीडिया से बातचीत में विधायक सन्तराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत वर्ष केशकाल विधानसभा को 11 नवीन धान उपार्जन केंद्रों की सौगात दी थी। वहीं इस वर्ष सर्गीपाल में एक और उपार्जन केंद्र का शुभारंभ हो रहा है। निश्चित रूप से इस उपार्जन केंद्र के खुलने से आसपास के गांव के किसानों को धान बेचने में काफी सहुलियत होगी।
योजना आयोग के सदस्य धन्नूराम मरकाम ने कहा कि ग्रामवासियों की मांग को गंभीरतापूर्वक लेते हुए विधायक सन्तराम नेताम ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर सरगीपाल में बहुप्रतीक्षित धान उपार्जन केंद्र की सौगात दी है। इसके लिए मैं समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक सन्तराम नेताम एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संतोषी नेताम, श्यामा साहू, धन्नूराम मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल नेताम, विजय नेताम, कमलेश ठाकुर, ज्ञानदास कोराम, मनोज तिवारी समेत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आदि मौजूद रहे।