कोण्डागांव

सहायक प्राध्यापक सोरी को पीएचडी
15-Nov-2022 9:23 PM
सहायक प्राध्यापक सोरी को पीएचडी

कोण्डागांव, 15 नवम्बर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक पुरोहित कुमार सोरी को पीएचडी की उपाधि मिल चुकी है। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. बंसो नुरूटी के मार्गदर्शन में इतिहास विषय में पूर्ण किया है। उनके शोध का विषय रियासत कालीन बस्तर में सन 1876 का आदिवासी आंदोलन रू मुरिया जनजाति के विशेष संदर्भ में था। 


अन्य पोस्ट