कोण्डागांव

कोण्डागांव, 15 नवम्बर। आदिवासी समाज के प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत जिले के नारायणपुर चौक में 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आमसभा कर चक्काजाम किया।
प्रदेश में इन दिनों आरक्षण में कटौती के विरोध में सर्व आदिवासी समाज सडक़ों पर उतर प्रदर्शन कर रहा है, उनकी मांग है कि 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखी जाये। वहीं कोण्डागांव मुख्य मार्ग एनएच 30 पर स्थित सर्व आदिवासी समाज के हजारों लोगों के द्वारा आमसभा कर चक्काजाम किया गया। प्रदर्शन के दौरान एम्बुलेंस को रास्ता दिलाने पुलिसकर्मियों को भारी मशक्कत करना पड़ा।
सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने कहा कि, जब तक उनकी 32 प्रतिशत आरक्षण सम्बन्धी मांग पूरी नहीं होगी, तो सर्व आदिवासी समाज इससे भी उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी।
सर्व आदिवासी समाज के साथ भाजपा राष्ट्रीय सदस्य कार्यकारिणी एवं पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी शामिल हुईं। लता उसेंडी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलम, शांति फाउंडेशन अध्यक्ष यतींद्र छोटू सलाम, हरिश्चंद नेताम, सिटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और अन्य कर्मचारी संघ व सदस्यगढ़ उपस्थित रहे।