कोण्डागांव

आरक्षण की मांग को ले सर्वआदिवासी समाज का चक्काजाम, धरना
15-Nov-2022 9:01 PM
आरक्षण की मांग को ले सर्वआदिवासी समाज का चक्काजाम, धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 15 नवंबर। 
सर्व आदिवासी समाज ने 32 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी कर सुबह 11 से 4.30 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 दादरगढ़ के पास चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांकेर जिला में आचार संहिता के चलते सर्व आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने ग्राम दादरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चक्काजाम कर अपनी मांगों के लिए अड़े रहे।

गोंडवाना समन्वयक संभागीय अध्यक्ष सुनहेर सिंह नाग ने कहा कि  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 32 फीसदी आरक्षण का अध्यादेश अब तक नहीं लाई है, सरकार ने अब तक किसी तरह की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। जिसके कारण प्रदेश के आदिवासी समाज को सडक़ पर उतरकर लड़ाई लडऩे को मजबूर होना पड़ रहा है । सरकार के रवैया से आदिवासी समाज आक्रोशित और नाराज हैं।  जिसके कारण ही सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 15 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी को लेकर आदिवासी समाज को एकजुट होकर लामबंद होना पड़ा। 

कांकेर में उपचुनाव के चलते सर्वआदिवासी समाज ने सीमावर्ती जिला के गांव में किया प्रदर्शन
कांकेर जिला में उपचुनाव के चलते जिले भर में आचार संहिता लगा हुआ है जिसके कारण कोई भी प्रदर्शन नहीं कर सकता, इसी को ध्यान में रखते हुए सर्व आदिवासी समाज ने कांकेर जिला के अंतिम छोर व कोंडागांव जिला के प्रारंभिक ग्राम दादरगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक प्रदर्शन किए इस दौरान महिला पुरुष बच्चे सहित हजारों लोग सडक़ में खुले आसमान के नीचे घंटों बैठे रहे और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।

5 घंटे की जाम में कई बस यात्री फंसे, ठेकेदार यासीन ने पिलाया पानी
सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 दादरगढ़ में चक्काजाम किये, इस चक्काजाम के चलते 5 घंटे तक यात्रा करने वाले यात्री परेशान होते रहे लेकिन किसी भी प्रकार का राहत नहीं मिला। वहीं केशकाल घाट मरम्मत कार्य कर रहे ठेकेदार यासीन मेमन के द्वारा बस में सवार यात्रियों को पानी व बिस्किट खिलाया गया जिसके चलते यात्रियों को कुछ तो राहत मिली ।


अन्य पोस्ट