कोण्डागांव

बेटे को समझाने पहुंची थी मां, जवान ने नाराज हो खुद को मारी गोली, जांच शुरू
15-Nov-2022 7:06 PM
बेटे को समझाने पहुंची थी मां, जवान ने नाराज हो खुद को मारी गोली, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 15  नवंबर। कोण्डागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनोरा थाना में पदस्थ एक सहायक आरक्षक ने सोमवार रात करीब 10 बजे अपनी ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद  कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, नायब तहसीलदार दयाराम साहू और टीआई नरेंद्र पुजारी भी मौके पर पहुंचे।

सहायक आरक्षक सजेंद्र ठाकुर (33 वर्ष) धनोरा थाना में लगभग एक साल से पदस्थ थे। वे कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम बमनी के निवासी थे। आरक्षक सजेंद्र ठाकुर की मां ने बताया कि 2013 में उसकी शादी हो गई थी और एक बेटा भी है। धनोरा में रहते हुए किसी अन्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण दो माह से अपने घर नहीं गया था । जिसके कारण हम लोग परेशान हो गए थे, उसी बात को समझाने के लिए सोमवार की देर शाम धनोरा पहुंची और धनोरा कैंपस में ही उसका रूम था, जहां पर सजेंद्र को समझा रही थी, लेकिन मेरी एक बात नहीं सुनी और मुझे रूम से बाहर जाने कहा।

जैसे ही सजेंद्र ठाकुर की माँ रूम से बाहर गई तो तत्काल आरक्षक ने पास में रखे सर्विस रायफल को अपने गर्दन में रख गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही गोली की आवाज सुनी तो तत्काल आसपास उपस्थित पुलिसकर्मी और धनोरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर घटना को देखने पहुँचे, तब तक आरक्षक सजेंद्र की मौत हो चुकी थी।

 वहीं घटना की जानकारी लगते ही कोंडागांव पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुँचे और गंभीरता से जांच करने हेतु आदेशित किया। फिलहाल मंगलवार सुबह पुलिस ने आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है, जांच जारी है ।


अन्य पोस्ट