कोण्डागांव

बालक स्कूल में मनाया बाल दिवस
14-Nov-2022 10:16 PM
बालक स्कूल में  मनाया बाल दिवस

कोण्डागांव, 14 नवम्बर। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व शिक्षक पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन पर बड़े ही हर्षोल्लास के बाल दिवस के रूप में साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार नायक ने जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोंडागांव के वरिष्ठ पत्रकार शंभू यादव, विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार नायक, शिक्षक राजेश पांडे, व अन्य शिक्षक गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट