कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 नवम्बर। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक्शन प्रोग्राम करने हेतु निर्देशित गया है, जिसके तहत 188 बटालियन कमांडेंट भावेश चौधरी के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विश्रामपुरी में किया गया। यह कार्यक्रम एसए रोजन जिमिक, द्वितीय कमान अधिकारी, 188 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नेतृत्व व देखरेख में किया गया।
इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विश्रामपुरी शासकीय कन्या, पेन्ड्रावन, शासकीय शाला रोगाडिडी स्कूली बच्चों को कैरम स्किप्पिंग रोप, फुटबॉल, बैडमिंटन रैकेट, शटल कॉक, बैडमिंटन नेट, क्रिकेट बैट, क्रिकेट, वॉलीबॉल, क्रिकेट स्टंप इत्यादि का वितरण किया गया।
इस मौके पर एसए रोजन जिमिक, द्वितीय कमान अधिकारी, 188 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा आम जनता व छात्रों को यह संदेश दिया गया कि, पुलिस बल के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों और जवानों के बीच भाईचारे सम्बन्ध स्थापित करना है। साथ ही सभी छात्रों को श्स्वास्थ्य के प्रति रहने व गांव को स्वच्छ रखने सलाह दी गयी। व गांव के युवा छात्रों को बल भर्ती होने हेतु भर्ती प्रक्रिया सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त कार्यक्रम अमित सहायक कमांडेंट के जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीईओ कन्वल पोया रवि धुव टीआई थाना विश्रामपुरी ग्राम विश्रामपुरी के वर्तमान सरपंच पुष्पा चांदेकर, ग्राम पंचायत बिरापारा के सरपंच राधाबाई मरकाम, शासकीय प्राथमिक रोग डैडी के डंडे मास्टर सीपी सूरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विश्रामपुरी के छात्रावास अधीक्षक सध्या शासकीय कन्या आश्रम, पेन्ड्रावन के छात्रावास अधीक्षक सुनीता मरकाम व शिक्षकगणों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं और ग्रामीण महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।