कोण्डागांव

15 जुआरी पकड़ाए, 2 खेलाने वाले भी गिरफ्तार
12-Nov-2022 9:18 PM
15 जुआरी पकड़ाए, 2 खेलाने वाले भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 12 नवम्बर।
पुलिस ने जुआ खेलाने वाले 2 जुआरियों व खेलने वाले 15 जुआरियों को  गिरफ्तार किया।  जुआरियों  के कब्जे से ताश पत्ती और नगदी रकम 16 हजार 910 रुपये जब्त किया गया।

कोण्डागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, जामकोटपारा कोण्डागांव निवासी परमेन्द्र देवांगन व उसकी पत्नी सरिता देवांगन अपने घर के कमरे में जुआ घर बनाकर जुआ अड्डा बनाये हंै और वहां जुआरी जुआ खेल रहे हैं। 

मुखबिर सूचना पर थाना कोतवाली की टीम ने जुआ खेलने के अड्डे पर दबिश दी, जहां पुलिस ने जुआ खेलाने वाले 2 जुआरियों  व खेलने वाले 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया।  जुआरियों  के कब्जे तास के 52 पत्ती, एक नग प्लास्टिक चटाई और नगदी रकम 16 हजार 910 रुपये जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट