कोण्डागांव

कमिश्नर बस्तर और आईजी ने केशकाल घाट में पेंच रिपेयर कार्य का लिया जायजा
12-Nov-2022 2:18 PM
कमिश्नर बस्तर और आईजी ने केशकाल घाट में पेंच रिपेयर कार्य का लिया जायजा

सडक़ मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने दिये निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  12 नवंबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाट में मरम्मत कार्य के चलते 4  से 11 नवम्बर तक भारी भरकम मालवाहको का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है । इस बीच कुछ जगहों पर अवधि मरम्मत कार्य बचने के कारण 1 दिन के लिए और समय अवधि बढ़ाया गया है जिसके कारण 12 नवम्बर तक भारीभरकम मालवाहनों का आवाजाही बंद रहेगा इन वाहनों का परिवर्तित मार्ग भी बनाया गया है । केशकाल घाट में सिर्फ छोटी वाहने और बस को ही आने जाने दिया जा रहा है ।

शुक्रवार को कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े और पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी. सुन्दरराज ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में संचालित पेंच रिपेयर कार्य का औचक निरीक्षण किया । उक्त सडक़ मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ नियत अवधि में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने इस दौरान केशकाल घाट के विभिन्न स्थलों पर किये जा रहे पेंच मरम्मत की गुणवत्ता भी देखी। इस मौके पर उन्होने केशकाल घाट के विभिन्न दुर्घटनाजन्य मोड़ पर सुरक्षा हेतु संकेतक अनिवार्य रूप से लगाये जाने कहा। इसके साथ ही सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के बारे में व्यापक जनजागरूकता लाने सहित इन दिशा-निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा, ईई एनएच आरके गुरू, एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री तहसीलदार आशुतोष शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट