कोण्डागांव

तीन भालुओं ने युवक पर किया हमला, मरने का नाटक कर बचाई जान, भर्ती
02-Nov-2022 10:13 PM
तीन भालुओं ने युवक पर किया हमला, मरने का नाटक कर बचाई जान, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 नवंबर।
आज सुबह तीन भालुओं ने युवक पर हमला कर दिया। किसी तरह मरने का नाटक किया तो भालू चले गए, फिर अपनी जान बचाकर वापस अपने गांव पहुंचा, जहां से 108 के माध्यम से उसे केशकाल अस्पताल पहुंचाया है।

केशकाल विकासखंड अंतर्गत सूदूरवर्ती ग्राम कुएंमारी के जंगल में बुधवार की सुबह लगभग 7.30 बजे धान लेने के लिए पैदल भण्डारपाल जाने के लिए घर से निकले 30 वर्षीय युवक चैतराम मंडावी पर अचानक 3 भालुओं ने हमला कर दिया है। भालुओं के हमले से उक्त युवक के पीठ, हाथ और कंधे पर काफी गहरी चोटें आई है, जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

चैतराम मंडावी ने बताया कि तीन भालूओं ने उस पर अचानक पीछे से हमला किया था। वह किसी तरह मरने का नाटक किया तो भालू चले गए, फिर अपनी जान बचाकर वापस अपने गांव पहुंचा, जहां से 108 के माध्यम से उसे केशकाल अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल केशकाल अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट