कोण्डागांव

पुलिस व सीआरपीएफ 188 बटालियन ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
31-Oct-2022 9:29 PM
पुलिस व सीआरपीएफ 188 बटालियन ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 अक्टूबर।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ 188 बीएन के कमांडेंट भावेश चौधरी और कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में सीआरपीएफ व कोण्डागांव पुलिस ने साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया।

राष्ट्रीय एकता दौड़ के अवसर पर पुलिस के अधिकारी और जवान और सीआरपीएफ 188 बटालियन के अधिकारी और जवानो ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ दौड़ लगाई। दौड़ की शुरुआत सुबह 7 बजे सीआरपीएफ 188 बटालियन चिखलपुटी से शुरू कर कोण्डागागंव बस स्टैंड होते हुए वापस सीआरपीएफ बटालियन पर समाप्त की गई।

राष्ट्रीय एकता दौड़ में सीआरपीएफ 188 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर भावेश चौधरी, सेकेंड इन कमांड जिमी रोजन, एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, डिप्टी कमांडेंट कमल सिंह, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन सतीश भार्गव, डीएसपी बस्तर फाइटर लक्ष्मण पोटाई, डीएसपी बस्तर फाइटर रुपेश कुमार, डीआरजी कमांडर निरीक्षक यशवंत सिंह और सीआरपीएफ व पुलिस जवान शामिल हुए।


अन्य पोस्ट