कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 30 अक्टूबर। पूरे देश में छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी केशकाल में छठ महापर्व मनाया जा रहा है। रविवार की शाम सुरडोंगर स्थित तालाब के छठ घाट पर डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अघ्र्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
छठ व्रत रखने वाली महिलाएं रविवार सुबह से ही तैयारी में लग गई थीं, विविध प्रकार के पकवान बनाए गए। निर्जला व्रत रखकर महिलाएं परिवार के साथ सुरडोंगर तालाब पर पहुंचीं। दीप प्रज्वलित कर छठ मईया की पूजा की गई। इसके बाद एक दीप गंगा मईया और एक दीप भगवान भास्कर को अर्पित किया गया। यह सब करने के बाद रविवार शाम होते ही व्रती महिलाओं ने घुटने भर पानी में खड़ा होकर डूबते भगवान भास्कर को प्रथम अघ्र्य दिया। अब सोमवार की सुबह सूर्योदय के दौरान व्रती महिलाओं द्वारा उगते सूरज को अघ्र्य देने के बाद व्रत पूरा होगा तथा छठ महापर्व का समापन किया जाएगा।