कोण्डागांव

कोण्डागांव, 29 अक्टूबर। नाबालिग को भगाने व रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने थाना माकड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 26 अक्टूबर 2 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गये थे। शाम को जब वापस घर आये तो उसकी बेटी घर में नहीं थी।
आपॅरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका की पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान गुम बालिका के नारायणपुर में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित द्वारा गुम बालिका को 27 अक्टूबर को ग्राम किवई बालेंगा, थाना-बेनुर, जिला-नारायणपुर में आरोपी के कब्जे से बरामद कर पूछताछ बाद प्रकरण में धारा 376, पाक्ॅसो एक्ट की धारा 6 जोडक़र पीडि़ता को परिजनों को सौंपा गया।
प्रकरण के आरोपी बासुदेव निषाद (19) निवासी शामपुर कोण्डागांव से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से 27 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।