कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने व रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना ईरागांव में प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी नाबालिग लडक़ी 15 अक्टूबर को दरम्यानी रात से कंही चली गई। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने का अंदेशा व्यक्त किया गया, जिस पर 17 अक्टूबर को थाना इरागांव में अपराध क्रमांक 14 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया। गुम नाबालिक पीडि़ता व आरोपी की लगातार पता तलाश कर पीडि़ता को रिपोर्ट के अगले दिन आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
पीडि़ता से पूछताछ पर आरोपी राकेश कुमार नेताम द्वारा नाबालिगपीडि़ता को उसके घर से रात को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने व जबरन शारीरिक संबंध बनाये जाने की बात बताने पर मामले में धारा 366, 376 और पाक्सो एक्ट की धारा 6 जोडक़र आरोपी की पतासाजी हेतु, अलग अलग टीम भेजकर पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान आरोपी को ग्राम आदन बेड़ा, थाना केशकाल से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी राकेश कुमार नेताम (22) आदन बेड़ा से बारीकी से पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपराध कबूल किये जाने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को आरोपी के पेश करने पर जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी को 20 अक्टूबर को न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश एफटीसी (पाक्सो) न्यायलय कोण्डागांव में पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। मामले में त्वरित कार्रवाई किये जाने से ईरागांव पुलिस की लोगों ने प्रशंसा की।