कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग कोंडागांव द्वारा आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य मंच की आकर्षक सजावट हेतु शिक्षक टी.एंकट राव व उनकी टीम को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के मुख्य मंच की सजावट अलग-अलग थीम पर की जाती रही है। पूर्व के वर्ष में बस्तर की संस्कृति, कला को आधार बनाकर मंच की सजावट की गई थी। इस वर्ष कबाड़ से जुगाड़ व छ.ग. राज्य में वर्तमान में चल रहे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के 14 प्रकार के खेलों के थीम पर मंच की साजसज्जा कर गेडी, बाटी कंचा, पि_ुल इत्यादि खेलो को मंच पर प्रदर्शित किया गया, जो आकर्षण का केंद्र था।
इस प्रतियोगिता में बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा ज़ोन के कुल 800 से अधिक खिलाड़ी, ज़ोन प्रभारी व शिक्षक, शीक्षिकाएं शामिल हुए थे। समस्त ज़ोन से आए छात्र छात्राएं और टीम स्टाफ मंचसज्जा से प्रभावित होकर इसकी सराहना की। मंच सज्जा मे राजेंद्र राव आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, पदमा पांडे व्याख्याता शा.उ.मा.वि., कृतेश सिन्हा व्याख्याता शा.उ.मा.वि.मालगांव, गीता ठाकुर व्याख्याता शा.उ.मा.वि. शामपुर व विश्राम उईके शिक्षक करंजी का विशेष सहयोग रहा।