कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। जिले में 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर जोन के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी।
बस्तर जोन से सिलंबम विधा में मडानार से 28 खिलाड़ी भाग लिए थे। जिसमें से 24 खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 7 रजत, 11 कास्य पदक, 14 वर्ष बालक सिंगल स्टीक में मजनु प्रथम भाला में, सत्या राम प्रथम स्टीक फाईट में, राजेश सोरी प्रथम, डबल स्टीक में हासेंद्र तृतीय, तलवार में बीरेंद्र तृतीय, बालिका वर्ग स्टीक फाईट में वेदिका प्रथम भाला में, सिंधु प्रथम तलवार में अंजली द्वितीय, संजना द्वितीय, गुडिय़ा तृतीय, 17 वर्ष बालिका स्टीक फाईट में नेहा, प्रथम डबल स्टीक में चीनु , द्वितीय डबल स्टीक रोलिंग में, मोनिका द्वितीय बालक सिंगल स्टीक में, विष्णु द्वितीय स्टीक फाइट में, रोहित द्वितीय डबल स्टीक में, नितेश तृतीय तलवार में, लोकेश तृतीय भाला में, खिलेन्द्र तृतीय 19 वर्ष बालिका स्टीक फाईट में, दिलेश्वरी द्वितीय तलवार में, खिलेंद्री तृतीय बालक सिंगल स्टीक रोलिंग में, राजेश तृतीय भाला में, बुधमन तृतीय ने स्थान हासिल किया।
विजेता बच्चों को एपीसी पूर्णिमा श्रीवास्तव, केएस मरकाम, प्राचार्य एन के नायक के द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आल ओवर चैंपियनशिप 14 वर्ष बालक में प्रथम बालिका में द्वितीय, 17 वर्ष बालक में द्वितीय, बालिका 17 व 19 में तृतीय, चैंपियनशिप प्राप्त किए प्रशिक्षण शिवचरण साहू ने बच्चों की उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल पुलिस और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के प्रति बच्चों के लिए समय समय पर खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदन कश्यप विधायक नारायणपुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बच्चों की उपलब्धि के लिए, पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशिक्षण शिवचरण साहू और सभी बच्चों, दल प्रबंधक को शुभकामनाएं प्रदान की है।
सिलंबम टीम के साथ बालिका कोच हीना साहू, रंजीता तिग्गा, दल प्रबंधक रतो कोर्राम, बालक कोच हीरालाल, चुरेंद्र, दल प्रबंधक नीरज ठाकुर, खेल अधिकारी सुधा राम मरकाम, संयोजक ऋषिदेव सिंह, रामेश्वर राव, संजय राठौर, टीएकट राव का सिलंबम खेल आयोजन में सक्रिय भूमिका रही।