कोण्डागांव

पुलिस ने स्कूली छात्राओं को दी कई जानकारी
20-Oct-2022 3:03 PM
पुलिस ने स्कूली छात्राओं को दी कई जानकारी

कोण्डागांव, 20 अक्टूबर। जिले की महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा केशकल के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं को हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत अभियान की जानकारी दी गई। बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हमर बेटी-हमर मान अभियान की शुरुवात की गई है।

उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा ने अपनी टीम के साथ सरस्वती शिशु मंदिर केशकाल जाकर स्कूल की बच्चियों को हमर बेटी-हमर मान के तहत राज्य की बेटियों के लिए जारी हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। जिस पर शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई होगी। हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत निरीक्षक अर्चना धुरंधर ने बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेडख़ानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम के बचाव और उनके अधिकारों पर जानकारियां दी। महिला सुरक्षा हेतु लांच किए गये एप के संबंध में भी स्कूल की बच्चियों को उसके इस्तेमाल के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा द्वारा स्कूल की बच्चियों को अभिव्यक्ति एप की जानकारी भी दी जिसमें पीडि़त महिला द्वारा अपने मोबाइल से अभिव्यक्ति एप में एसओएस बटन दबाने पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस की सहायता उपलब्ध होगी। साथ ही जिले में कार्यरत महिला सेल व महिला परामर्श केंद्र के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
 


अन्य पोस्ट