कोण्डागांव
कलेक्टर ने की वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय की समीक्षा
14-Oct-2022 10:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों का गहन परीक्षण कर प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने इस दिशा में अनुसूचित जनजाति और अन्य पारम्परिक वनवासी अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का परिपालन करने पर बल देते हुए पात्रता के आधार पर ही वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण की भी जानकारी ली और इन हितग्राहियों को किसान किताब प्रदाय सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संकल्प साहू और जिले में पदस्थ एसडीएम व एसडीओ फारेस्ट मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे