कोण्डागांव

आदिवासी समाज ने मरकाम निवास का किया घेराव
10-Oct-2022 9:24 PM
आदिवासी समाज ने  मरकाम निवास का किया घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 अक्टूबर।
नगर में 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर नगर बंद महारैली पर 10 अक्टूबर को सर्व आदिवासी समाज द्वारा विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निवास स्थान का घेराव किया गया। जहां पुलिस बल द्वारा विधायक के निवास स्थान के आस पास सुरक्षा तैनात किया गया।

आदिवासियों समाज के हजारों की भारी भीड़ में महारैली कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के पश्चात वापसी के दौरान मोहन मरकाम के निवास में घेराव किया गया। जहां 30 प्रतिशत आरक्षण को यथावत करने की मांग को लेकर नारा लगाया गया।


अन्य पोस्ट