कोण्डागांव

बिना अनुमति धर्मांतरित शव दफन
08-Oct-2022 8:56 PM
बिना अनुमति धर्मांतरित शव दफन

एनएच-30 पर सर्व समाज का चक्काजाम आज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 अक्टूबर। 
केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा में धर्मांतरित परिवार के शव को दफन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को एनएच 30 बेडामा में सर्व समाज के लोग चक्काजाम करेंगे।

ज्ञात हो कि धनोरा में  विगत दिनों धर्मान्तरित परिवार द्वारा ग्रामीणों की अनुमति के बिना गांव में शव दफन करने के मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था। सर्व समाज के लोगों ने धनोरा थाने के सामने दो दिनों तक धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा 5 दिन का मोहलत मांगते थे जिसके बाद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद कोंडागांव दौरे पर आई राज्यपाल को भी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन शासन-प्रशासन के द्वारा कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलने के चलते अब ग्रामीण एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में हैं।

शुक्रवार को धनोरा के वरिष्ठ ग्रामवासी सन्तोष उइके ने बताया कि आँचलापारा में मोहन उसेंडी की की मौत के बाद गांव के गांयता पुजारी को विश्वास में लिए बिना शव को दफन कर दिया गया था। जो कि लोगों की आस्था के खिलाफ है, तथा इससे गांव में महामारी एवं देवी प्रकोप होने की आशंका है। चूंकि लगातार ध्यानाकर्षण करनवाने के बाद भी शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है, ऐसे में धनोरा के समस्त ग्रामवासी  9 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बेड़मा चौक में उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम करने वाले हैं। जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
 
इधर देर शाम तक केशकाल एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार भी धरना प्रदर्शन नहीं करने को लेकर धनोरा के ग्रामीणों को समझाइश देते रहे, वहीं ग्रामीण भी अपनी माँगों को लेकर अड़े रहे ।


अन्य पोस्ट