कोण्डागांव
प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के वारिसों को 16 लाख की सहायता
03-Oct-2022 8:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 3 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीडि़तों के पांच वारिसों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत् कोण्डागांव तहसील अंतर्गत दाढिय़ा निवासी अघनबाई पति स्व. लिमटुराम, बड़ेकुरूषनार निवासी, जगती पति स्व. मलसाय व कुसावण्ड निवासी, अजय कुमार पोयाम पिता जयदेव पोयाम प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये और मालगांव निवासी सायतुराम पिता स्व. मोतीराम व कौशल्या पति सायतुराम को संयुक्त रूप से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित वारिसों के बैंक खाते में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश तहसीलदार कोण्डागांव को दिये गये हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे