कोण्डागांव

123 बच्चों की स्वास्थ्य जांच
30-Sep-2022 4:48 PM
123 बच्चों की स्वास्थ्य जांच

केशकाल, 30 सितंबर।  विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणीकरण एवं आंकलन करने के उद्देश्य से खण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय केशकाल में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल कोण्डागांव से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मयूर चांदेकर, नाक, कान गला विशेषज्ञ डॉ. टी काव्या रेड्डी, नेत्र सहायक अधिकारी डॉ. नकलेश सोरी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. भूनेश कोसमा ने दिव्यांग बच्चों का जांच किया। इस शिविर में कुल 123 बच्चों का जांच हुआ। पंजीयन के लिए राकेश सिवना सीएसी, अजय यादव सीएसी, अमित मण्डावी का विशेष योगदान रहा।

इस शिविर में महेन्द्रनाथ पाण्डे डीएमसी, एस.एल.मरावी आई.ई.डी एपीसी, सुशांत सजल एपीसी, वेणुगोपाल राव डीपीओ, सीएल मण्डावी बीईओ, मनोज दुबे एबीईओ, प्रकाश साहू बीआरसी, माखन कोमरा बीपीओ, करूणा साहू आई.ई.डी बीआरपी, बलराम नाग बीआरपी सहित सभी संकुल समन्वयक, शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट