कोण्डागांव
राज्यपाल और सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
27-Sep-2022 9:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 सितंबर। मसीह समाज पर हो रहे अत्याचारों की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। मसीह समाज ने इन घटनाओं पर कार्रवाई करवाने की की मांग की हैं।
ज्ञापन में बताया कि बस्तर संभाग में लगातार घटनाएं घटती जा रही है, लेकिन शासन प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी कोई किसी भी प्रकार से मसीह समाज का सहयोग नहीं कर रहे हैं।
उक्त घटनाएं वर्णित किये जा रहे हैं, जिन पर एफआईआर दर्ज हुए हैं, लेकिन अभी तक कहीं पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है न न्याय मिल रहा है। इस कारण से अखिल भारतीय संयुक्त मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी बहुत ही दुखी होकर असंतोष प्रगट करते हुए, शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे