कोण्डागांव

तालाब में डूबने से युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस
26-Sep-2022 9:14 PM
तालाब में डूबने से युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26 सितंबर। 
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठाकुरपारा के समीप स्थित तालाब में डूबने के कारण एक युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र पटेल सोमावार की सुबह गांव के समीप तालाब की ओर गया था। जहां अचानक पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिरकर डूबने लगा था। आसपास के लोगों ने उसे देखते ही पानी मे छलांग लगाकर बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसें चल रही थी। ततपश्चात उसे निजी वाहन से केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सहायक उप निरीक्षक हेमंत देवांगन ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा थाने में आकर सूचना दिया कि उसके बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है। मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच कार्यवाही में लिया है। पोस्टमार्टम हेतु शव को केशकाल अस्पताल के चीरघर में भेजा गया है। साथ ही घटनास्थल के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट